अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास स्वास्थ विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की,

लू से बचाव के लिए दिन में 12 से 04 के मध्य बाहर जाने से बचें, खूब पानी पीये, खाली पेट न रहें, सर ढके, हल्के रंग के ढीले व फुल बांह के कपड़े पहने,
देवास. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर बताया है कि ग्रीष्म ऋतु में लू लगने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है। इससे वृद्ध, बच्चे, खिलाड़ी, धूप में काम करने वाले श्रमिक सर्वाधिक खतरे में रहते हैं। पसीना न आना, गर्म-लाल एवं शुष्क त्वचा, मतली, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, उल्टियां होना, बेहोश हो जाना एवं पुतलियां छोटी हो जाना इसके प्रमुख लक्षण एवं संकेत हैं। ओआरएस का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों का रस इत्यादि का सेवन लाभदायक होता है। ये सभी उपाय कर हम लू से बच सकते हैं।
गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पीये, खाली पेट न रहें, ठण्डे पानी से नहाएं, सर ढके व हल्के रंग के ढीले व फुल बांह के कपड़े पहने, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़े, दिन में 12 से 04 के मध्य बाहर जाने से बचें, धूप में नंगे पांव न चलें, बहुत अधिक भारी कार्य न करें ।
यदि बाहर निकलना आवश्यक हो तो छाता व धूप के चश्मे का उपयोग करें, धूप में निकलने से पहले कम से कम दो गिलास पानी अवश्य पीये, बुखार व लू लगने पर निकट के अस्पताल में संपर्क कर आवश्यक दवा का उपयोग सुनिश्चित करें।

    Related Articles

    Back to top button