देवास सोशल मीडिया पर स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षिका के आपत्तिजनक फोटो मार्फिंग कर वायरल करने वाले चार छात्रों को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार,
देवास। सोशल मीडिया पर स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षिका के आपत्तिजनक फोटो मार्फिंग कर वायरल करने वाले चार छात्रों को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में है व एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि इनमें एक आरोपी नाबालिक है। आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नबालिग बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है, जो कि अपने पूर्व स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे, साथ ही अन्य लोगों को शेयर कर टैग भी किया करते थे। सभी चार आरोपियों में से तीन को पकड़ कर आईटी एक्ट में सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नाबालिग है। उज्जैन रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के पूर्व छात्रों ने उसी स्कूल की छात्राओं व शिक्षिका की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। पुलिस आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि 5 से 7 फरियादियों ने अब तक मामला दर्ज करवाया है।