अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास से बागली आ रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत,

बाग़ली से देवास आई एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उज्जैन रोड स्थित ब्रिज के समीप हुआ। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बागली स्थित कूपगांव निवासी 40 वर्षीय रेखा अपने पति भेरूलाल के साथ अनंत चतुर्दशी के व्रत में शामिल होने के लिए देवास आई थी। इस दौरान उज्जैन रोड इटावा की ओर जा रहे थे। उज्जैन रोड ब्रिज के समीप एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए उनके दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार भी जिला अस्पताल पहुंचे, उन्होंने कहा कि शहर में लगातार भारी वाहनों का प्रवेश जारी है। इससे पहले भी उज्जैन रोड पर भारी वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button