अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास से बड़ी खबर बैतूल से आई बारात लोटी,थाने तक पहुँचा मामला शादी से पहले खुला दुल्हन का राज किसी फ़िल्म से कम नहीं घटना,

देवास।बुधवार रात उज्जैन रोड पर एक मैरिज गार्डन में सजी धजी बारात और गूंजती बैंड-बाजों की धुन के बीच अचानक ऐसा भूचाल आया कि शादी की रसभरी रात कड़वाहट में बदल गई। पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है। अब इस घटनाक्रम की चारों ओर चर्चा हो रही है एक अनजान व्यक्ति लिफाफा शादी के रसों को तहस-नस कर गया।

बैतूल से आई बारात जैसे ही घोड़ी चढ़ने की रस्म की ओर बढ़ी, तभी भीड़ में से एक अनजान युवक दूल्हे के पिता को एक बंद लिफाफा थमा गया। पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब लिफाफा खोला गया तो उसमें जो निकला, उसने रिश्तों की बुनियाद हिलाकर रख दी।लिफाफे में दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर दूल्हे के पिता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला पिता ने शादी रद्द करने का ऐलान कर दिया और वहीं से बारात को लौटाने का फरमान सुना दिया।शादी का मंडप, जो कुछ ही देर में सात फेरे देखने वाला था, अचानक मातम और मायूसी में बदल गया। दुल्हन पक्ष ने हरसंभव कोशिश की कि मामला शांत हो जाए, समझाइशें दीं, गिड़गिड़ाए मगर दूल्हे के परिवार का दिल नहीं पिघला।

आखिरकार बात थाने तक पहुंची। सिविल लाइन थाने में दोनों पक्षों के बीच लंबी चर्चा चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला। न कोई समझौता हुआ, न कोई एफआईआर दर्ज हुई। अंत में, बारात बैरंग लौट गई और दुल्हन की किस्मत अधर में लटक गई।अब सवाल ये है कि वह लिफाफा आखिर भेजा किसने? और दुल्हन की तस्वीरें असली थीं या साजिश का हिस्सा? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन यह मामला चर्चाओं का विषय बन चुका है।

Related Articles

Back to top button