अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास से जावरा की और जा रही पूर्व मंत्री सिलाई कला बोर्ड अध्यक्ष श्री माहेश्वरी की कार रोड़ के टर्न पर पलटी, कार में सवार पाँच लोग बाल बाल बचे,
देवास से जावरा की और जा रही क्रुच कार परफ़ानी गांव के समीप टर्न पर पलटी कार में सवार पाँच लोग सही सलामत हे, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुनील माहेश्वरी सिलाई कला बोर्ड और साथ ही देवास के मुकेश सोलंकी भारतीय रेलवे,एयरपोर्ट सलाहकार और अन्य साथीगण थे, जानकारी अनुसार बताया गया की मोके पर गांव के लोग भी आ गए थे और खाई में गाड़ी गिरी तो दुबारा खड़ी हो गई गाड़ी का टायर भी फूटा हे पर सभी लोग स्वस्थ हे,