अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास सिटी मेड्स पैथालॉजी लैब को किया सील बिना पंजीयन से चलाते मिले मौके पर पहुंची टीम,
देवास। स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा देवास के मोती बंगला क्षेत्र में बिना पंजीयन संचालित देवास सिटी मेड्स पैथालॉजी लैब को सील करने की कार्यवाही की गई है।
सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि देवास सिटी मेडस पैथालॉजी लैब बिना पंजीयन के संचालन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लैब का निरीक्षण किया और रिपोर्ट के आधार पर 3 अक्टूबर को तत्काल पैथालॉजी लैब का संचालन बंद करने का सूचना पत्र जारी किया था, परन्तु लैब संचालक द्वारा लैब का संचालन निरंतर किये जाने की जानकारी पर टीम द्वारा लैब को सील किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के दल में डॉ. राजेन्द्र गुजराती, डॉ. अमरीन शेख, कमलसिंह डावर, सुनिता सक्सेना, सुशांत सिंह शामिल थे।