अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास शहर के कई क्षेत्रों में गेल गैस कम्पनी ने सीमेंट क्राकींट सडक़ खोदकर लाइन डालने के बाद सडक बिना रिपेयर किए कच्ची छोड दी

देवास। शहर में अनेक जगह गेल गैस द्वारा घरेलू गैस लाइन डालने के उपरांत निगम के अधिकतर वार्डो में खोदे गए गड्ढों को मिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है।  सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि भारत सरकार का उपक्रम गेल गैस द्वारा लोगो को घर-घर पाइप लाइन द्वारा भेजने का कार्य किया जाता है, जिससे लोगों को आसानी से गैस उपलब्ध हो सके और दुर्घटना का चांस कम ही होता है। देखा गया है कि गेल गैस निगम द्वारा निर्मित शहर की सीमेंट क्रांकिट सडक़ों को जगह-जगह से खराब कर रहे है। गैस लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों पर मिट्टी डालकर कच्चा छोड़ दिया जा रहा है। जिससे लोगों के मकान के आसपास कच्चा होने के कारण कीचड़, धूल मिट्टी घरों तक प्रवेश कर जाती हैं, उसके साथ शहर कई वार्डो में निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर सीमेंट क्रांकिट सडक़ों की दशा दयनीय हो रही है। इसी प्रकार शहर के वार्ड क्रमांक 15 अमोना, दुर्गा कालोनी, निमाड़ नगर, विद्यापुरी, गायत्री नगर, शांति नगर ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां विगत अक्टुबर माह में लाइन डालने का काम किया था, लेकिन 6 माह से अधिक समय होने के बाद भी गेल गैस द्वारा सीमेंट क्रांकिट की सडक़ों को रिपेयर नही किया है। वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर में विगत दिनों गैस लाइन के गड्ढे खोदने का काम शुरू हुआ था, यहां के रहवासियों द्वारा आपत्ति लेने पर फिलहाल काम पर रोक लगा दी गई। बताया जा रहा है कि विगत वर्ष ही रसूलपुर वार्ड में सीमेंट क्रांकिट सडक़ का निर्माण हुआ था, जब सूचना लोगो ने श्री ठाकुर को बताई तो उन्होंने गेल गैस के इंजीनियर अब्दुल से फोन पर चर्चा की परमिशन की मांग की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात श्री ठाकुर ने गेल गैस के अधिकारी प्रशांत मिश्रा से उक्त संबंध में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही ठेकेदार द्वारा छोड़ी गई सडक़ों को दुरुस्त करवाया जाएगा। नगर निगम का स्वच्छता अभियान चालू होने वाला है, इसलिए गैस लाइन का काम फिलहाल रसूलपुर में रोक दिया गया है। निगम के असिस्टेंट इंजीनियर श्री हम्पी से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि गेल गैस भारत सरकार का उपक्रम है। निगम द्वारा गैस लाइन डालने की अनुमति है, लेकिन गड्ढे को एक माह में रिस्टोर करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं किया तो निगम द्वारा नोटिस दिया जाएगा। नेशनल यूनिटी ग्रुप के अनिल सिंह ठाकुर, सुनील सिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, अभिषेक सोनी, जितेंद्र मारू, सत्यराज सिंह ठाकुर, सीताराम योगी, सुभाष वर्मा, गुडु मसाले वाला, रवि ठाकुर, रफीक पठान आदि ने जनहित को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा से मांग की है कि शहर में जहां भी गेल गैस द्वारा लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। उक्त स्थल पर अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए जाकर अधूरे छोड़ गए गड्ढे को रिस्टोर कराए जाए,

Related Articles

Back to top button