देवास वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ कांग्रेस ने निकाली वोट अधिकार यात्रा,

देवास । लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर पूरे देश में एक नई बहस छेड़ दी है । प्रमाण सहित उन्होंने बताया कि किस तरह से वोटो की चोरी कर भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में सरकार बना रही है। बुधवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में एक विशाल और प्रभावी रैली जवाहर चौक से प्रारंभ होकर जनता बैंक चौराहा शालिनी रोड सुभाष चौक नावेल्टी चौराहा तहसील चौराहा होते हुए सायाजी द्वार पर संपन्न हुई।
जहां रेली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी,ओम पटेल,भगवान सिंह चावड़ा,विक्रम मुकाती,तंवर सिंह चौहान सहित सभी वक्ताओं ने कहा कि हम लगातार ई वी एम को दोषी मान रहे थे लेकिन असली चोरी तब पकड़ाई जब राहुल जी ने इस पर संज्ञान लिया तब पता चला की लाखों वोटर मतदाता सूची में फर्जी निकले जिन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने से रोकने का काम किया हैं। इससे पूरे देश के कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त हो गया है। इसी के साथ कांग्रेस जनों ने संकल्प लिया कि वोट चोरी की बात हम पूरे देश में पहुंचाएंगे । इसी को लेकर हम अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं । इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि अब हमें पूरी जागरूकता के साथ अपने-अपने पोलिंगों की मतदाता सूचियां का पुनरीक्षण करना है हमें देखना है कि कौन सा मतदाता नहीं है और कौन है तथा फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाना है। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन पार्टी का झंडा एवं विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रैली में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा,गुरु चरण सिंह सलूजा,रोशन रायकवार,गोपाल भोसले, रामेश्वर गुर्जर,राजवीर सिंह कुड़िया,राजेंद्र सिंह बेस,जाहिद पठान, जितेंद्र सिंह मोंटा ,जितेन सिंह गौड, श्रीराम कुमावत, नज़र शेख मामू,रितेश त्रिपाठी , बने सिंह अस्ताया, महेंद्र सिंह तालोद,राजेश बिश्नोई,बाबूलाल चौधरी,सूरज सिंह ठाकुर,नंदू रावत ,साधना प्रजापति,रीना गलोदिया,वंदना पांडे,संगीता यादव, मीना बाजी, डॉ मंसूर शेख,समाधान गौतम,अजय सिंह राजोदा,सुभाष वर्मा,सूरज चावड़ा,चंद्रपाल सिंह सोलंकी,मनोज हेतावल,वीरेंद्र परदेसी,दिग्विजय झाला ,अविनाश जेठवा,गौरव जोशी, शहंशाह मिर्जा ,रईस कामदार, शाजी हाशमी, विशाल यादव,हाफिज घोसी,आरिफ मेव,अंकित खरे,हर्षद गोड,मोनू शर्मा,गोवर्धन देसाई संजय रेकवाल, प्रतीक शर्मा,विजय बैरागी,अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, इम्तियाज शेख भल्लू,मनोज सांगते,आबिद खान,प्यारे मियां पठान,वसीम हुसैन,सुजीत सांगते,श्याम पटेल, परवेज हारून शेख,कल्याण सिंह पवार,प्रतीक शास्त्री,निलेश वर्मा,एजाज शेख,जहीर शेख,राजेंद्र बेदी,शाहिद मोदी,राजा पडियार ,विक्रम पटेल,प्रवीण शर्मा,मुकेश शर्मा,कुलदीप नगर,पोप सिंह परिहार,गोवर्धन देसाई,उमेश झवर, गुल्लू मांधानी, अबरार गांधी,नाहर सिंह मुजाल्दे,मनीष पटेल,रोहित बांडावाला,भारत सिंह गोयल,राजेश धाकड़,मुकुल सिंह बेस,सूरज सिंह, बाबूलाल चौधरी, हारीश गजधर, कान्हा मिस्त्री,धर्मेंद्र जायसवाल, लाला पटेल,राजाराम यादव,नारायण पटेल, गजेंद्र तोमर,तोहेल खान,कमल मर्सकोले,सुनील यादव ,अर्जुन मारू,प्रदीप बनाफर,अजीज डिप्टी,शकील डिप्टी,दीपेश हरोड़े,नईम अहमद शेख,हाजी मुदस्सर,गोलू हाजी, दिलीप सिंह बजेपुर,शकील लक्की , ईश्वर हरोड़े,सलमान बैग,रोहित अंधेरिया,तौसीफ खान,इरफान पटेल, कृपाल मकवाना,पवन श्रीवास्तव,रियाज नागोरी,नीरज नगर बिल्लू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।













