अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास से बड़ी खबर वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल निकला शहर मे लट्ठ डंडों के साथ,

देवास वैलेंटाइन डे के अवसर पर बजरंग दल द्वारा देवास शहर मे विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जँहा पर बजरंग दल के कार्यकर्त्ता अपनी अपनी मोटर सायकल पर सवार होकर हाथो मे लठ डंडे लेकर शहर मे निकले । जय श्री राम के नारे लगाते हुवे विभिन्न स्थानों पर गए। जिन स्थानों पर प्रेमी जोड़े दिखाई दिए उन्हें समझाईस दी गई और अपने अपने घर जाने की सलाहा दी गई। आपको बता दे की शहर में वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल द्वारा रैली निकाली व और पश्चिमी संस्कृति का विरोध किया।





