Uncategorized

देवास वार्ड क्र.१९ में मुहूर्त से पहले खोदी गई सड़क को अधुरी छोड़ी,

शहर के वार्ड क्र.19 में होटल रामाश्रय से आगे एमआर रोड पर कृषि विकास केंद्र के पास वार्ड के सरकारी स्कूल और वार्ड पार्षद के निवास को जोड़ने वाली सड़क को किसी मेंटनेंस काम के लिए पंद्रह-बीस दिन पहले खोद कर उसके पाईप निकाल कर छोड़ रखा है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का,संकल्प सन 47 तक देश को विकासशील से विकसित भारत बनाने का है। जिन्हें विकसित देशों की यात्रा करने का कभी सुअवसर मिला हो वे तुलनात्मक रूप से समझ सकते हैं कि विकसित देशों मे सरकारें और सरकारी तंत्र किस तरह काम करते है। लोगों मे स्व अनुशासन के साथ ये देश मेरा है कि भावना के साथ हर काम समयबद्ध होता है और जहाँ ऐसे काम सिर्फ कुछ घंटों के होते हैं।जिस समस्या की बात यहां की जा रहीं है वो समस्या ठीक करने मे विकसीत देशों में कुछ घंटों से ज्यादा समय लगने वाला नहीँ है जबकि बीते 15-20 दिनों से खुदी पडी सड़क कब ठीक होगी अब भी कुछ कहा नहीं जा सकता।शायद किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button