देवास युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,मृतक के पास मिला सुसाइट नोट, रुपयों के लेनदेन का मामला आया सामने,
देवास। एक युवक ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन शाम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां उसका उपचार जारी था, किंतु मंगलवार अलसुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया, मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार मनमोहन उर्फ अनिल पिता बद्रीलाल अंधेरिया उम्र 39 वर्ष निवासी बालगढ़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे अचानक उल्टियां होने लगी तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान मनमोहन की मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई आशीष अंधेरिया ने बताया कि कमरे को चेक करने पर एक सुसाईड नोट भी मिला। जिसमें प्लॉट गिरवी रखने व एक व्यक्ति से रुपए के लेनदेन को लेकर जिक्र है। मृतक विवाहित होकर अपने घर पर ही रहता था। फिलहाल मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस जांच करने में जुटी है।