अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास मोतीबंगला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पोस्ट आफिस के कर्मचारी द्वारा १५ लाख रुपए निकाले गए एक बदमाश बाईक सवार ३ लाख लेकर भागा,
पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने बैंक से निकाले 15 लाख, बाइक सवार बदमाश 3 लाख रुपए छीनकर भागे
देवास में मोतीबंगला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 3 लाख रुपये निकालकर जाते समय पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट हुई। पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने बैंक से कुल 15 लाख रूपये निकाले थे जिनको दो बैग में रखा था, एक बैग में 12 लाख और दूसरे बैग में 3 लाख, बाइक पर सवार दो बदमाश कर्मचारी से 3 लाख रुपये वाला बैग छीनकर भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ छापेमारी भी की जा रही है।