देवास में जमीन कब्जे की साज़िश, झूठी शिकायतों से पीड़ित को धमका रहा है सगा भाई,

देवास में जमीन कब्जे की साज़िश, झूठी शिकायतों से पीड़ित को धमका रहा है सगा भाई
– पीड़ित भाई ने जनसुनवाई में लगाई गुहार…
सीमेंट पोल तोड़कर बाउंड्री हटाई, जब पीड़ित ने चुना डालकर सीमांकन किया तो थाने में दिया झूठा आवेदन | नगर निगम, तहसील से लेकर पुलिस विभाग तक अलग अलग लोगों की दर्जनों बार कर चुका है फर्जी शिकायतें…
देवास। शहर के इटावा क्षेत्र में एक गंभीर जमीन विवाद सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपने ही सगे भाई की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। मामला सर्वे नंबर 52/1 रकबा 0.338 और सर्वे नंबर 53/1 रकबा 0.353 की भूमि से जुड़ा है, उक्त जमीन का शेष बचा हिस्सा, जो पीड़ित शाकिर शेख के नाम दर्ज है। शाकिर ने वर्ष 2011 में विधिवत सीमांकन कराकर अपने प्लॉट की बाउंड्री पर सीमेंट पोल और तारबंदी करवाई थी।
हाल ही में शाकिर के सगे भाई अब्दुल रऊफ कामदार ने अपनी खरीदी हुई पास की भूमि (सर्वे नंबर 46, वर्ष 2024) का सीमांकन कराए बिना शाकिर की बाउंड्री पर लगे सीमेंट पोल ट्रैक्टर से जबरन तोड़ डाले। जब शाकिर ने अपनी जमीन की पहचान के लिए सीमांकन स्वरूप चुने की लाइन डाली तो अब्दुल रऊफ ने सिविल लाइन थाने में शाकिर के खिलाफ झूठा आवेदन दे दिया और मेरे स्वामित्व की जमीन पर सीमेंट के पोल गाड़कर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित शाकिर शेख ने बताया कि अब्दुल रऊफ कामदार झूठी शिकायतें कर लोगों को ब्लैकमेल करने का आदी है। नगर निगम, टीएनसी, तहसील, कलेक्टर ऑफिस और पुलिस विभाग में इसके नाम से पहले से ही कई दर्जन शिकायतें दर्ज हैं, जिनका उद्देश्य केवल दूसरों को मानसिक रूप से परेशान करना और अवैध लाभ लेना है।
शाकिर ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार कार्यालय में कर दी है और वह अपने सीमांकन संबंधी सभी वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत कर चुका है। इसी मामले को लेकर आज कलेक्टर जनसुनवाई में पीड़ित ने शिकायत कर न्याय की गुहार की है।
पड़ताल में स्पष्ट हो रहा है कि यह मामला केवल पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से जमीन हड़पने और झूठी शिकायतों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और ऐसे फर्जी शिकायती माफियाओं पर लगाम कसी जा सके।







