Uncategorized

देवास मीठा तालाब के पास स्थित माताजी के ओटले पर असामाजिक तत्वों ने हरी चादर चढ़ा दी,

देवास में मीठा तालाब के पास स्थित माताजी के ओटले पर असामाजिक तत्वों ने हरी चादर चढ़ा दी, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माता जी की आरती कर लाल चुनरी चढ़ाई, पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया, आख़िर ऐसी घटना का होना एक चिंता का विषय है कुछ लोग देवास का महोल ख़राब करने में लगे है लगता, प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही होनी चाहिए.।

Related Articles

Back to top button