अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास माता टेकरी पर नवरात्रे को लेकर ठेकेदार द्वारा लीपा पोती का मामला सामने आया ब्लॉक के ऊपर रेती डालना होता हे पर यहाँ चूरी डाली जा रही जिमेदार कोन,
देवास:एक सप्ताह बाद नवरात्र पर्व शुरू होने वाले हैं जिसको लेकर प्रशासन द्वारा माता टेकरी पर व्यवस्थाएं सुचारू व सुधारने का काम किया जा रहा है लेकिन माता टेकरी पर जो नए ब्लॉक लगाए जा रहे है उसमे बालू रेती की जगह चुरी डाली जा रही है जबकि ब्लॉक के ऊपर रेती डाली जाती है लेकिन जिम्मेदारों का इस और ध्यान नहीं होने से ठेकेदार द्वारा लीपा पोती का काम कर माता टेकरी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है अब तो माता टेकरी पर जो दर्शनाथीं नंगे पैर परिक्रमा लगाते हैं वह चूरी उनके पांव में लग रही है।
देवास कलेक्टर साब देवस्थान प्रबंधक हे,,?