अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास से बड़ी खबर गलत दिशा में तेज रफ्तार से बस चलाने वाले बस चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/ भड़काऊ/ अशांति /दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है । इसी तारतम्य में एक बस चालक द्वारा गलत दिशा में तेज रफ्तार से वाहन चलाने संबंधी वीडियो यातायात पुलिस देवास को प्राप्त हुआ था । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा बस चालक के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत सख्त कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था । जिस पर से थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बस वाहन क्रमांक MP41P1366 को जप्त किया जाकर बस चालक धर्मेन्द्र सिंह के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार आरोपीः–
01.धर्मेन्द्र पिता बावल सिंह निवासी बावड़िया देवास । *उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन सबक” के तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो पोस्ट करने वाले अब तक कुल 21 असामाजिक तत्वो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है । देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*। पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया




