अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए टेकरी पर लाखों श्रद्धालुओं का 24 घंटे तांता लगा,

देवास। सर्वोच्च शक्ति मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए टेकरी पर लाखों श्रद्धालुओं का 24 घंटे तांता लगा हुआ है। जिला प्रशासन भी व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है। भक्तों की आवगभगत करने के लिए शहर में कई जगह पर भंडारे चल रहे हैं। इनमें श्रद्धालुओं को कई तरह के फलियारी व्यंजन का प्रसाद दिया जा रहा है। टेकरी के शंखद्वार के समीप वन विभाग के परिसर में मां चामुंडा सेवा समिति का भंडारा चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

मां चामुंडा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि समिति की आेर से चल रहे भंडारे में अब तक लाख से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं। भंडारे में अब तक 14 हजार लीटर दूध की चाय, 60 क्विंटल आटा, 40 क्विंटल साबूदाना, 300 गैस सिलेंडर, 60 क्विंटल आलू की सब्जी बनाकर पूड़ी के साथ वितरित की गई। प्रतिदिन कई क्विंटल आटे का हलवा, विभिन्न फल सहित अन्य व्यंजनों को महाप्रसाद बांटा जा रहा है। सेवा के इस महायज्ञ में संपूर्ण समाज के पदाधिकारियों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान देकर समिति द्वारा 24 घंटे चलाए जा रहे सेवा पंडाल की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button