देवास महापौर जनसुनवाई के दौरान महिला अधिकारी के साथ हुई अभद्रता,
देवास। नगर निगम की एक महिला अधिकारी ने दो आरटीआइ कार्यकर्ताओं के खिलाफ अश्लील हरकत और इशारे करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना बुधवार दोपहर महापौर जनसुनवाई के दौरान और इसके बाद की बताई गई है। दोनों आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त को शिकायतें भी की थीं। महिला अधिकारी की मानें तो दोनों आरोपित उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये भी मांग रहे थे।
प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई निगम बैठक हॉल में की जाती है। बुधवार को नगर निगम में उसी दौरान हडक़ंप मच गया, जब दो आरटीआई कार्यकर्ताओं पर महिला अधिकारी ने सनसनीखेज आरोप लगाए। महिला अधिकारी से छेड़छाड़, अश्लील इशारे करने के आरोप लगे। महिला अधिकारी ने बताया कि महापौर जनसुनवाई के बाद मेहमूद व मकसूद नामक व्यक्ति उन्हें लगातार देख रहे थे। जनसुनवाई के बाद वे बाहर आए और महमूद शेख मुझे देखकर अश्लील हरकत कर गंदे कमेंट करने लगा। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब महापौर जनसुनवाई खत्म होने के बाद कारिडोर से मैं अपने आफिस की तरफ जा रही थी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि महमूद और मकसूद शेख दोनों से ही मानसिक रूप से प्रताडि़त हूं। ये रुपये की डिमांड कर रहे हैं और ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो-तीन साल पूर्व इनके द्वारा किया जा रहा एक अवैध निर्माण आयुक्त के आदेशानुसार मैंने हटाया था। उसी बात को लेकर दोनों मुझे टार्गेट कर रहे हैं। दोनों के द्वारा गलत मांग की जा रही है। मेरे द्वारा विभागीय कार्रवाई की गई थी, परंतु ये दोनों कह रहे हैं कि आपने हमारा नुकसान किया। पूर्व में भी न्यायालय में धमकी दी थी कि आपने हमारा घर तुड़वाया है हम आपको देख लेंगे। इस मामले को लेकर निगम मेें सभी अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हुए और कोतवाली थाने पहुंचे जहां महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता बीएनएस की धारा 79, 351(2) व एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(वीए) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।