अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सयाजी द्वारा पर आयोजित शक्ति पर्व,
शारदीय #नवरात्रि पर्व के दौरान संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से #देवास के सयाजी द्वार पर आयोजित #शक्ति_पर्व का शुभारंभ विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए कलाकारों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, श्री राजीव खंडेलवाल, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, श्री धर्मेंद्र सिंह बेस श्री गणेश पटेल अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।