देवास बीती रात एक्टिवा सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी उपचार के दोरान एक की मौत हों गई,
देवास। दो दोस्त एक्टिवा से देर रात को राधागांज की और जा रहे थे, उसी दौरान माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने अज्ञात वाहन ने एक्टिवा को टक्कर मार दी जिसमें दोनों दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया था।
जानकारी के अनुसार ध्रुव पिता राकेश डुमाने उम्र 20 वर्ष निवासी बिहारीगंज एक्टिवा से उसके दोस्त कान्हा पवार निवासी राधागंज बागरी मोहल्ला को घर छोड़ने के लिए शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे जा रहा था। उसी दौरान माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने अज्ञात वाहन ने इनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां उपचार के दौरान ध्रुव की मौत हो गई, कान्हा को गंभीर अवस्था में इंदौर निजी अस्पताल में रेफर किया है। परिजनों ने बताया की मृतक का एक बड़ा भाई सहित माता पिता भी है। मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।