देवास बकाया किराया जमा नहीं करने पर नगर निगम ने दुकान पर लगाया ताला
देवास। नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया बकाया होने पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ की है। ऐसे किराएदार जो लंबे अरसे से किराया नहीं दे रहे हैं, उनकी दुकानों पर तालाबंदी की जा रही है। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने राजस्व विभाग की टीम को ऐसे बकायादारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
किराया वसूली के लिए सोमवार को निगम की राजस्व विभाग की टीम ने स्टेशन रोड स्थित निगम स्वामित्व की दुकान नंबर 21-बी पर दुकानदार पर किराये की राशि 20 हजार 720 रुपए बकाया होने पर तालबंदी की कार्यवाही की एवं दुकान को सील किया।
आयुक्त ने निगम स्वामित्व की दुकान के दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकान का बकाया किराया जमा करवाकर तालाबंदी जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे। किराया वसूली के लिए तालाबंदी की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में निगम राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, राजस्व निरीक्षक राजेश जोशी, सचेंद्रसिंह ठाकुर, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पंकज भावसार, रवि पटेल आदि उपस्थित रहे।