अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बैठकर आपसी सहमति से प्रेस क्लब देवास की पूरी टीम के नाम पर सर्व सहमति बनी,

देवास। आम भाषा में कहते हैं बुद्धिजीवी वर्ग कभी एक नहीं हो सकता। लेकिन प्रेस क्लब देवास के पत्रकार पत्रकारिता के सकारात्मक संदेश के वाहक बने और आगामी 28 सितम्बर 2024 आगामी होने वाले प्रेस क्लब देवास के चुनाव के पहले 24 सितम्बर को सभी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बैठकर आपसी सहमति से प्रेस क्लब देवास की पूरी टीम के नाम पर सर्व सहमति बनी। देवास में सभी पत्रकारों ने हाथ से हाथ मिलाकर पूरी टीम बना ली है । हालाँकि 28 सितम्बर को आधीकारिक घोषणा हो जायेगी।

नवनियुक्त अध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैंस, शकील खान, सचिव शेखर कौशल, सहसचिव अशोक पटेल ,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी और कार्यकारिणी सदस्य चेतन राठौड़,अरुण परमार विशेष आमंत्रित सदस्य खूबचंद मनवानी,राजेश पाठक,शेलेंद्र आडवडिया, विजेंद्र उपाध्याय , जितेंद्र शर्मा, राजेंद्र चौरसिया मनोनीत किये गये।

Related Articles

Back to top button