देवास पुराने विवाद के चलते लगवाई थी कपड़े की दुकान में आग, उधारी के पैसे नहीं चुकाए तो दे दिया दुकान में आग लगाने का काम, और लोगों के नाम आ सकते हैं सामने
एक तीर से दो निशाने: पुराने विवाद के चलते लगवाई थी कपड़े की दुकान में आग, उधारी के पैसे नहीं चुकाए तो दे दिया दुकान में आग लगाने का काम, और लोगों के नाम आ सकते हैं सामने
पिछले दिनों शुक्रवारिया हाट में कपड़े की दुकान में आग लगाने के मामले में आरोपी अरबाज़ को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया । वही मामले में साजिशकर्ता इकबाल शानी के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
सिटी कोतवाली टी आई दीपक सिंह यादव ने बताया,की आग लगाने के CCTV फुटेज के आधार पर और मामले की जांच के बाद अरबाज को अरेस्ट किया गया। दरअसल इकबाल शानी का पास के दुकानदार गुलरेज से पुराना विवाद था जिसके चलते उसने अरबाज के कह कर गुलरेज की दुकान में आग लगवाई थी, इकबाल को अरबाज से कुछ पैसे लेने बाकी थे, उसी रकम की माफी के एवज में अरबाज ने उक्त घटना को अंजाम दिया। कोतवाली टी आई ने यह भी बताया, कि अभी मामले में एक आरोपी अरबाज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इकबाल शानी अभी फरार है, इकबाल की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी साजिशकर्ताओं का हाथ होने की आशंका भी पुलिस ने जताई है।