अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास पार्षद बैस स्वयं के खर्चे के पानी के टेंकर से बुझा रहे वार्डवासियों की प्यास,

देवास। मानव ही सेवा नारायण सेवा है। इसी उद्देश्य को लेकर वार्ड क्रमांक 40 क्षेत्रीय पार्षद एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति नगर निगम देवास धर्मेन्द्र सिंह बैस ने भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए स्वयं के खर्चे से पानी का टेंकर बनवाकर वार्डवासियों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया है। भाजपा नेता गुरूदत्त शर्मा ने बताया कि वार्ड 40 में पार्षद श्री बैस द्वारा स्वयं के खर्चे के टेंकर से पानी वार्ड की हर कालोनियों में वितरण किया जा रहा है। इसी कडी में वार्ड में विधायक गायत्रीराजे पावर के मार्गदर्शन में सतत रूप से कई विकास कार्य चल रह है। श्री बैस ने विधायक श्रीमंत पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल का आभार भी माना कि शीघ्र ही जनहित में उन्होंने पानी की समस्या को देवास नगर से दूर किया। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद जगदीश चौधरी ने दी। 

Related Articles

Back to top button