अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास माता टेकरी की सीढ़ी मार्ग पर पसरा अंधेरा श्रद्धालु परेशान, जिम्मेदार कौन,?

देवास। मां चामुण्डा टेकरी सीढ़ी मार्ग पर विगत तीन दिनों से अंधेरा पसरा पडा है। जिससे दर्शनार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। नेशनल यूनिटी ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी माह में चैत्रीय नवरात्रि शुरू होने वाली है और माता टेकरी पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। टेकरी सीढ़ी मार्ग विगत तीन दिनों से लाइट बंद है। जिससे भक्तों को अंधेरे में चढ़ना-उतरना पड रहा है। लाइट बंद होने से दर्शनार्थियों को असुविधा तो हो ही रही है। वहीं असामाजिक तत्व भी सक्रिय है। ग्रुप के सुनील सिंह ठाकुर, अभिषेक सोनी, जयसिंह ठाकुर, सत्यराज सिंह ठाकुर, जितेंद्र मारू, सीताराम योगी, रवि ठाकुर, सुभाष वर्मा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही बंद लाईटों को चालू किया जाए। साथ ही अन्य अव्यवस्थाओं को भी सुधारा जाए। जिससे दूर दराज से आने वाले भक्त सुविधा पूर्वक मातारानी के दर्शन कर सके

Related Articles

Back to top button