फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार ,1 आरोपी फरार
एंकर -सतवास में रविवार दोपहर एक ढाबे पर राजनीतिक विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई, जिसमें अंकित सिंह बावरा नामक युवक घायल हो गए। घटना पुनासा रोड स्थित जायसवाल ढाबे के पास दोपहर करीब 4:30 बजे हुई। गोली अंकित सिंह को बाहें कंधे पर लगी, जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जिला अध्यक्ष पद से हटाने के बाद आरोपी कपिल जायसवाल और अंकित सिंह बावरा के बीच विवाद चल रहा था। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे घायल अंकित सिंह बावरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बजरंग सेना संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री हूं और रास्ते से गुजर रहा था, तभी कपिल जायसवाल ने मुझ पर गोली चला दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल जायसवाल उनके पद का गलत इस्तेमाल कर गंजे और पाउडर का अवैध व्यापार कर रहा था। इस कारण शनिवार रात कपिल को पद से हटा दिया गया, जिससे नाराज होकर रविवार दोपहर उसने फायरिंग कर दी। सतवास थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया की घटना के तुरंत बाद ही आरोपी कपिल जायसवाल,विनोद ,देवेंद्र उर्फ गबरू तीनो निवासी सतवास को गिरफ्तार कर लिया गया है वही एक आरोपी करण फरार है जिसकी तलाश की जा रही है