अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 14.7 ग्राम MD ड्रग्स के साथ उज्जैन का तस्कर गिरफ्तार,

देवास नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति इन्दौर-भोपाल बायपास गुजरात ढाबे के पीछे अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा है, पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची जहां उक्त हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा, जिससे नाम पता पूछते अपना नाम अमन कुरैशी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 22 साल निवासी लोहे पुल कोट मोहल्ला जिला उज्जैन का होना बताया जिसके कब्जे से एम.डी.(मेफेड्रोन ड्रग) 14.7 ग्राम एवं एक काले लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई, आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है

Related Articles

Back to top button