अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास नवरात्रि से पूर्व माता टेकरी पर अवैध वसूली पर लगाए लगाम, हिंदू जागरण मंच ने उठाई आवाज, कलेक्टर को दिया आवेदन

देवास। आगामी माह में शुरू होने जा रहे माँ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जहाँ माँ दुर्गा के भक्त श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर होने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं देवास की प्रसिद्ध माँ चामुंडा टेकरी पर असामाजिक तत्वों की अवैध वसूली और दबंगई का मामला सुर्खियों में है। हिंदू जागरण मंच, मालवा प्रांत (जिला देवास) ने भारत सरकार, मप्र शासन और स्थानीय प्रशासन को आवेदन सौंपकर मांग की है कि माता टेकरी क्षेत्र में पार्किंग और प्रसाद दुकानों की वैध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए। माता भक्तों को नि:शुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए, शहर में जगह-जगह संकेतक बोर्ड और हेल्पलाइन नंबर लगाए जाएँ। अवैध दुकानें चलाने वालों की पहचान स्पष्ट हो, इसके लिए दुकानों पर मालिक का नाम बड़े अक्षरों में लिखना अनिवार्य किया जाए। नवरात्रि के दौरान मांस व मदिरा की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई जाए, ताकि पर्व की पवित्रता और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे। जिला पंचायत द्वारा एनआरएलएम के तहत स्व सहायता समूह की हिन्दू महिलाओं को दुकाने आवंटित की जाए और विधर्मी महिलाओं को किसी भी प्रकार की दुकानें आवंटित न की जाए। मंच ने आरोप लगाया कि टेकरी के दोनों प्रवेश द्वारों पर कुछ बाहुबली और वर्ग विशेष के लोग जबरन प्रसाद खरीदने व पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए श्रद्धालुओं को धमकाते हैं। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएँ भी सामने आ चुकी है। मंच ने आवेदन के माध्यम से चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इन असामाजिक तत्वों का स्थायी जमावड़ा हो जाएगा और हर साल श्रद्धालुओं को यही परेशानी झेलनी पड़ेगी। हिंदू जागरण मंच ने शासन से माँग की है कि नवरात्रि शुरू होने से पहले सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए जाएँ और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ठोस कदम उठाए जाए। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button