देवास नवरात्रि का पर्व और केला देवी क्षेत्र में शारदा माता मंदिर के पास छलक रहे जाम कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद भी आबकारी विभाग क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही,
नवरात्रि का पर्व और केला देवी क्षेत्र में शारदा माता मंदिर के पास छलक रहे जाम ? अथर्व और वीआई पी नाम के आहतें क्षेत्र में ठेकेदार से भी कम रेट में बेच रहे शराब बेवड़ो का लग रहा मेला !
आबकारी विभाग भोपाल उज्जैन देवास के उड़न दस्ते कार्रवाई करने में लाचार मजबूर असहाय बेबस मजबूर नजर आते हैं ? जब बीट अधिकारी को इन पर अवैध शराब का जखीरा होने की सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि हम सुंदरकांड में व्यस्त हैं कार्रवाई नहीं कर सकते ?
गौरतलब है कि आबकारी विभाग जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करता है लेकिन जिला मुख्यालय पर चल रहे अवैध शराब खानो पर कार्यवाही नहीं करता क्या कारण है
देवास शहर में आपको कहीं भी दुकान के काउंटर से कम कीमत में शराब मिल जाएगी लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं देता है
क्या यह लक्ष्मी जी का करिश्मा है या पोलिटिकल चश्मा विभाग ने पहन रखा है