Uncategorized

देवास नगर निगम की खुल्ले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ मटन,चिकन दुकान बंद आदेश के बाद भी पत्ती बाज़ार में ग़रीब नवाज़ होटल खुली मिली,

देवास नगर निगम अजब है सबसे गजब है मटन की दुकान बंद कराने गए अधिकारी बिना पंचनामा, बिना दुकान सील किये लौट आए बताया कि कार्यवाही हो गयी,


देवास नगर निगम के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां पत्ती बाजार में स्थित होटल गरीब नवाज आज मटन चिकन की दुकान बंद होने के बावजूद भी शिकायत के बाद नगर निगम खाद्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और दुकान बन्द कराई उनके जाने के तुरंत बाद ही दुकान फिर से हुई चालू यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि नगर निगम के अधिकारी ने कोई भी पंचनामा नही बनाया व कोई भी कागजी कार्यवाही नहीं की देवास नगर निगम अजब के साथ गजब है

मौके पर दो बड़े तपेले में मटन मिला वही बाफले बनाते हुए भी मिले

आपको बता दे होटल गरीब नवाज के जस्ट पीछे ही मंदिर बना हुआ है मंदिर से लगी हुई दीवाल का फायदा उठाकर गली में चिकन मटन बनाकर जोरों शोरों से आज के दिन बिक्री कर रहा,

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button