देवास का सबसे बड़ा मार्केट बना अवैध अतिक्रमण ओर नशेड़ियों का अड्डा,

– हर कभी लगता है जाम, व्यापारी पहुचे कलेक्टर व टीआई के पास, विवाद होने डर
देवास। शहर का सबसे बड़ा मार्केट सुपर मार्केट अवैध अतिक्रमण और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। मार्केट के व्यापारी वर्षों से इस समस्या से परेशान है। आए दिन अतिक्रमणकारियो से विवाद होने का डर लगा रहता है। सुपर मार्केट के आस-पास का अवैध अतिक्रमण हटाने एवं मार्केट में बढ़ते और सामाजिक तत्व व नशेड़ियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समस्त व्यापारी कलेक्टर के समक्ष जिला कलेक्टर एवं थाना नहार दरवाजा टीआई के पास आवेदन लेकर पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 38 में स्थित सुपर मार्केट में हम सभी व्यापारियो की दुकान स्थित है। मार्केट के आस-पास ठेले वालों ने चारों ओर से जगह का अवैध कब्जा कर रखा है। जिस कारण मार्केट से लगे रोड़ पर चक्काजाम लगता रहता है एवं मार्केट के अन्दर आने-जाने वाले ग्राहकों एवं मार्केट व्यापारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर इन कब्जाधारियों को कुछ कहा जाता है तो हमें गालिया देते हैं और कहते हैं कि हम बाहर से गुण्डे बुलवाकर तुम मार्केटवासियों का निराकरण करवायेंगे। इन सभी बातों को देखते हुए किसी दिन किसी भी वक्त व्यापारी एवं ठेले वालों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समस्त सुपर मार्केट व्यापारी एसोसिएशन ने मांग की है कि हम सभी मार्केटवासियों को इन ठेले वालों से अवैध कब्जा हटवाकर एवं लगने वाले चक्काजाम से सुरक्षित करने की कृपा करें। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।




