अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास दलित रेस्टोरेंट कर्मी ने भुगतान न मिलने एवं शिकायत करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का लगाया आरोप,

देवास। एक दलित रेस्टोरेंट कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रेम सोलंकी पिता नानूराम, निवासी बालगढ़, तहसील एवं जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक, जिला देवास को आवेदन देकर विनय सिंह चौहान, निवासी आवास नगर, तहसील एवं जिला देवास के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थी सोलंकी ने अपने आवेदन में बताया कि वह जेल रोड पर नाकोडा रेस्टोरेंट, देवास में एक वर्ष से कार्य कर रहा था। कार्य के दौरान वह समय-समय पर जरूरत के अनुसार पैसे ले लेता था, लेकिन वार्षिक अवधि का भुगतान नहीं किए जाने पर जब उसने पेमेन्ट मांगा, तो प्रति प्रार्थी उसे टालता रहा और भुगतान नहीं किया। प्रार्थी का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के लिए जब 26 अगस्त को नाहार दरवाजा थाना पहुंचा, तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की गई। आवेदन के अनुसार, प्रति प्रार्थी और पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी के साथ अभद्रता की, चांटे मारे गए, अपशब्द कहे और मारपीट की, जिससे उसे चोट आई है। शिकायतकर्ता ने प्रेम सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे।

Related Articles

Back to top button