देवास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी सडक़ किनारे फल का ठेला लगाकर खड़ा बुजुर्ग आया चपेट में, हुई मौत
देवास। भोपाल रोड स्थित ग्राम जामगोद के समीप सडक़ किनारे एक बुजुर्ग फल का ठेला लगाकर खड़े हुए थे। उसी बीच एक पिकअप वाहन अंधगति से आया और अनियंत्रित होकर ठेले से टकराकर पलट गया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया है की उस दौरान एक महिला भी ठेले के समीप खड़ी थी, वह भी चपेट में आ गई। जिसे उपचार के लिए महिला का पति इंदौर ले गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार गोकुलदास बैरागी उम्र 60 वर्ष निवासी खटांबा दुर्गानगर जामगोद के पास फल का ठेला लगाते है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सडक़ किनारे ठेला लगाकर बैठे थे। बताया गया है की उनके पास पति-पत्नी व उनका बच्चा भी खड़ा था। कुछ देर के बाद पति उसके बच्चे के साथ पानी पीने के लिए समीप एक दुकान पर गए। इसी बीच एक पिकअप वाहन अंधगति से आया और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ठेला लगाकर बैठे बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गए। साथ ही ठेले के पास खड़ी महिला भी चपेट में आ गई। महिला को उनके पति इंदौर उपचार के लिए ले गए। बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि जामगोद के समीप कई वर्षों से फलों का ठेला लगाते थे। वहीं पिकअप वाहन में सवार सोहन पिता राजेश व मनीष पिता राजेश दोनों निवासी इंदौर हैं, दोनो को अधिक चोट नहीं लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से इंदौर चले गए थे। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।