Uncategorized

देवास टोंकखुर्द के ग्राम सवरसी में 5 से 7 बुखार के मरीज की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय टीम निरीक्षण के लिये पहुंची।

देवास । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की निरन्तर निगरानी की जा रही है। विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम सवरसी में 5 से 7 बुखार के मरीज की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय टीम निरीक्षण के लिये पहुंची। लार्वा सर्वे करने के दौरान कई घरों में गंदगी और मच्छरों के लार्वा पाये गये। जिनका तत्काल विनिष्टिकरण करवाया गया। गांव में नागरिकों को समझाईशी दी गई। आगामी तीन दिनों तक ब्‍लॉक स्तरीय टीम द्वारा ग्राम में सर्वे और लार्वा विनिष्टिकरण के साथ-साथ बुखार के मरीजों की पहचान, जांच और उपचार किया जायेगा। ग्राम में ब्लॉक स्तरीय 02 टीम द्वारा घर-घर जाकर फीवर और लार्वा सर्वे किया जा रहा है। घरों के आस-पास, नालियों में पानी की निकासी, घर में रखे कुलर टंकी की सफाई, गेरेज या घरों में रखे टायरो में पानी खाली करवायें जा रहै, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग व समझाईश दी जा रही है। जिला स्तरीय टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र गुजराती, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे, सीबीएमओ डॉ. माया कल्याणी, जिला मीडिया अधिकारी श्री कमलसिंह डावर और डीसीएम श्री ओमप्रकाश मालवीय शामिल थे।

Related Articles

Back to top button