देवास टेकरी घटना को लेकर वी डी शर्मा का बड़ा बयान किसी का भी बेटा हो, कार्रवाई होगी- विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष मामले में,
मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से स्पष्ट रूप से कहा कि गलत करने का किसी को अधिकार नहीं। किसी का भी बेटा हो, जांच के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे। BJP प्रदेशाध्यक्ष का यह बयान तब आया जब विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष को बचाने की कोशिश करने के पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। रुद्राक्ष शुक्ला और उसके दोस्तों पर देवास के माता टेकरी मंदिर में पुजारी से अभद्रता करने और उन्हें धमकाने के आरोप हैं। विधायक पुत्र की इस हरकत के बाद जहां सोशल मीडिया में उसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं वीडी शर्मा के सख्त बयान से उसकी तथा पिता विधायक गोलू शुक्ला की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं।रुद्राक्ष शुक्ला अपने दोस्तों और कारों के काफिले के साथ आधी रात के बाद देवास के माता टेकरी मंदिर पहुंचा और पट खुलवाने की जिद की। पुजारी ने मना किया तो दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब पुजारी और उनके बेटे ने पुलिस में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष की इस हरकत पर कांग्रेस बेहद हमलावर है। कांग्रेस नेता इस मामले में रुद्राक्ष पर केस दर्ज नहीं करने पर लगातार तीन दिनों से राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बयान दिया है।वीडी शर्मा ने घटना के संबंध में मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए साफ कहा कि गलत काम करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। किसी का भी बेटा हो, इस प्रकार की घटना दुर्घटना करने का हक नहीं दिया गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




