अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास रेल्वे स्टेशन जाने के लिए उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग पश्चिमी रेलवे चर्च गेट मुंबई रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र,

देवास। रेलवे स्टेशन जाने हेतु उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर (सेकंड इंट्री) प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग को लेकर पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि नगर निगम राहुल पंवार ने पश्चिमी रेलवे चर्च गेट मुंबई रेलवे महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर मांग की है। पत्र में श्री पवार ने बताया कि देवास शहर का आधा हिस्सा रेलवे के इस पार आता है, जिसमें लगभग दस वार्ड आते है। साथ ही इस ओर ग्रामीण का बड़ा हिस्सा भी आता है। जहाँ लाखो की संख्या में आमजन निवास करते है। जिन्हे रेलवे स्टेशन जाने में ब्रिज होकर लगभग तीन से चार किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। जहाँ लोगों को रोड जाम होने के साथ अन्य समस्याओं का सामना करना पडता है। बड़ी संख्या में डेली अपडाउनर्स सफऱ करते है, उन्हें प्रतिदिन असुविधा होती है। वर्ष 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ लगने वाला है। आवागमन में यात्री परेशान ना हो। उपरोक्त सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रोड इंडस्ट्री एरिया की तरफ़ से सेकंड इंट्री स्टेशन का दूसरा रास्ता बनाया जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। इस अवसर पर रितेश विजयवर्गीय, दुष्यंत पांचाल, मुकेश झारेवाले, लोकेश गोस्वामी, प्रथमेश ताम्बेकर, बंटी बना ठाकुर अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button