Uncategorized
देवास ज़िला अस्पताल के बुरे हाल,एक पलंग पर दो महिलाएँ,
जिला अस्पताल में महिला वार्ड की स्थिति एक पलंग पर दो महिलाओं आराम के लिए लेटाया जा रहा है कुछ दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने सुविधा का बखान कर अस्पताल का उद्घाटन किया था रात में आये अपने भाषण में कहा देवास में विकास की गंगा बह रही है,
ये सशक्त उदारहण है विकास की बहती गंगा का,,,
धन्य है ऐसे जनप्रतिनिधि जो अपने मे मस्त है जनता त्रस्त है,