Uncategorized
देवास जनसुनवाई में कलेक्टर की टेबल पर शिवसेना ने रखी शराब की बोटलें…शहर में ओवर रेट में शराब बिक्री के सबूतों के साथ लगाए आरोप…
देवास शहर की वाईन शॉप पर कई दिनों एमआरपी से ओवर रेट में बिक रही शराब आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज मंगलवार को क्लेकटर जनसुनवाई में शिव सेना के सदस्य सुनील वर्मा अपनी टिम के साथ शिकायत करने पहुँचे आख़िर देखना ये है की इस मुद्दे को ज़िला न्यायलाय कैसे ख़त्म करता हे? ओवर रेट को लेकर क्या करवाई होगी,?