देवास के नागुखेड़ी स्थित चौधरी गोदाम संचालक ने किया सुपर कॉरिडोर पर पार्किंग बनाकर अवैध कब्जा,

देवास। उज्जैन रोड नागुखेड़ी पर स्थित चौधरी गोदाम संचालक की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। गोडाउन संचालक ने लापरवाही करते हुए अपने गोदाम में पार्किंग वाहनों को खड़ा न करते हुए मुख्य सडक़ मार्ग पर रात दिन ट्रक खड़े करवा रहा। वही सुपर कॉरिडोर पर ट्रकों का जमावड़ा लगा दिया। 300 से अधिक ट्रक नवनिर्मित सुपर कॉरिडोर सडक़ पर खड़े कर दिए। जिससे विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली सुपर कॉरिडोर सडक़ को भारी भरकम के ट्रकों से खड़े कर एक तरफ की सडक़ को धसा दिया।
करोड़ों की निर्मित सडक़ को नुकसान पहुंचा दिया
इस विषय में मंगलवार शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा कलेक्टर ऋतुराज सिंह से कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर बताया कि चौधरी गोदाम संचालक ने लापरवाही कार्य करते हुए सडक़ को ही पार्किंग बना दी, जिससे अतिक्रमण कर लिया इस विषय से जिला पुलिस अधीक्षक को पुनीत गहलोद को भी शिवसेना ने अवगत कराया। इसके बाद क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने वाहनों को हटवाया था, लेकिन फिर से ट्रक चालकों ने गोदाम संचालक के कहने पर सारे ट्रकों को फिर से सडक़ पर खड़ा कर दिया शिवसेना जिला ध्यक्ष वर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि गोदाम संचालक की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान है। वह शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। गोदाम संचालक पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
सुपर कॉरिडोर की करोड़ों रूपए सडक़ पर ट्रको ने किया ध्वस्त
सुपर कॉरिडोर पर गोदाम संचालक ने तकरीबन 300 से अधिक ट्रक सडक़ पर खड़े करवा दिया7 जिसके कारण विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित हो रही सुपर कॉरिडोर की सडक़ को भारी भरकम ट्रक खड़े होने से करोड़ों रुपए की सडक़ ब्लॉकों को पूरी सडक़ के एक साइड दबा दिया जिससे पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने लिया शक्त संज्ञान देवास विकास प्राधिकरण सीईओ अभिषेक शर्मा को संबंध में करवाई के निर्देश दिए। आवेदन देते समय शिवसेना नेता ठाकुर श्रवण सिंह बैस, ग्रामीण अध्यक्ष लाखन सिंह देवड़ा, मोहित पटेल आदि उपस्थित थे।




