अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास क्षिप्रा नदी के आस-पास की पंचायतों का सीवर पानी रोकें-संभागायुक्त,

देवास 06 नवंबर 2024/संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि देवास और उज्जैन जिले के क्षिप्रा किनारे स्थित गांवों में शून्य सीवर डिस्चार्ज का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। चेम्बर बनाकर सीवर का पानी उपचार के बाद पौधा रोपण के कार्य में उपयोग में लिया जाए। क्षिप्रा नदी में ड्रेनेज वाटर न मिले इसके लिए मनरेगा मद से भी कार्य करें। संभागायुक्त ने समस्त सी.ई.ओ. जिला पंचायत को यह भी निर्देश दिए कि ग्रमीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख तालाबों में भी सीवर लाईन का पानी न मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त श्री गुप्ता बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 

अगर मां शिप्रा को प्रदूषण से बचाना है तो नदी के आसपास नई विकसित होती आवासीय कालोनियों में नियमों का हो पालन।

Related Articles

Back to top button