अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास कोतवाली थाना पुलिस ने 4 वर्षों से फरार भरण पोषण मामले में अपराधी को गिरफ्तार किया,

देवास थाना कोतवाली पुलिस ने भरण-पोषण संबंधी मामले में लगभग 4 वर्षों से फरार गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने 1 नवंबर से संपूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा धारा 125(3) भादवि के प्रकरण का आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू  निवासी अलंकार मार्केट पीठा रोड 4 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी,23 दिसंबर को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार गिरफ्तारी वारंटी को जिला देवास में देखा गया है। जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक फरार गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवंबर से आज तक 109 फरार/स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर कुल 30 हजार रुपए का इनाम उद्घोषित था।

Related Articles

Back to top button