अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के सुपर मार्केट स्थित बना सुलभ शौचालय आज गंदगी और अव्यवस्था का शिकार बना,

देवास का सुपर मार्केट शौचालय गंदगी और अव्यवस्था का शिकार हो चुका,कुछ दिन पहले सुलभ शौचालय का उद्घाटन जोर शोर से किया गया था।नगर निगम ने बड़े दावे किए थे लेकिन अब स्थिति चिंताजनक बन गई है,

स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई न होने के कारण वे इसका उपयोग करने से हिचकिचा रहे हैं। आशाबाई ने बताया हम दो घंटे तक खरीदारी के बाद यहां आए, लेकिन गंदगी देखकर लौटना पड़ा।

बता दे कि इस नए सुलभ शौचालय(सुविधा घर) का उद्घाटन 10 अक्टूबर 2024 को नगर निगम के सभापति रवि जैन,

निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा व अधिकारियों द्वारा किया गया था, लेकिन क्षेत्रीय पार्षद निगरानी की कमी के कारण यह सुविधा दुविधा में बदल गई है। व्यापारियों और ग्राहकों के लिए यह शौचालय अब एक समस्या बन चुका है तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाना जरूरी है वर्ना यह सुविधा दुविधा बनकर रह जाएगी।

Related Articles

Back to top button