अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास के रसूलपुर में ग्रीन बेल्ट एवं नेशनल हाईवे की 2.50 बीघा के लगभग भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई,

देवास। नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से रसूलपुर में ग्रीन बेल्ट एवं नेशनल हाईवे की 2.50 बीघा के लगभग भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम के लोक निर्माण के अमले के द्वारा रसूलपुर मार्ग के ग्रीन बेल्ट में 53 लोगों द्वारा कच्चे पक्के निर्मित भवनों को जेसीबी मशीन से हटाया गया। निगम द्वारा अतिक्रमणों को हटाने के पूर्व उनको घरेलू सामान निकालने का समय दिया। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा गजरा गियर्स चौराहे से पुलिस लाईन को जोड़ने वाले पाथवे पर गुमटी धारकों द्वारा अतिक्रमण कर गुमटियां रखी गई थीं जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। यहां पर निगम के अमले के द्वारा गुमटियों को हटाया गया है। अतिक्रमण के हटाये जाने पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सपना शर्मा एवं उनकी टीम व पुलिस प्रशासन सहित निगम के तकनीकि अमले मुशाहिद हन्फी, जितेन्द्र सिसौदिया, विजय जाधव, स्वास्थ निरीक्षक हेमन्त उबनारे, हरेन्द्र ठाकुर, भूषण पंवार आदि उपस्थित रहे।

आज जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन ने साथ मिलकर रसूलपुर में जो ग्रीन बेल्ट की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है उस भूमि पर संबंधित विभाग के द्वारा जल्द से जल्द वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि दोबारा उस भूमि पर अतिक्रमण न हो सके।

Related Articles

Back to top button