अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के मैना श्री कालोनी से बड़ी खबर दिनदहाड़े हथौड़े से युवक की मौत,

दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने हथौड़े से की एक व्यक्ति की हत्या, चोरी की नीयत से घुसे थे घर आए दिन वारदात को लेकर प्रशासन कब सख्ती दिखाएगी आज की घटना कोई छोटी नहीं है मैना श्री कॉलोनी का, मृतक नाम विश्वास केरकेट्टा अपने घर में अकेला पाया गया सूत्र,

मृतक की पत्नी कांता ने बताया की वह झारखंड राज्य के रांची जिले में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करती है। दशहरे की छुट्टी पर वह उनके लडक़े के साथ गत 8 अक्टूबर को पति के पास देवास आई थी। पति किर्लोस्कर कंपनी में नौकरी करते है। मूल रुप से झारखंड के ही रहने वाले है। उन्होंने बताया की रविवार सुबह करीब 8 बजे दो अज्ञात लोग उनके घर में घुसे उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक रखी, उसके बाद चोरों ने हाथ में पहनी अंगूठी, व कान की बाली ले ली थी। मेरे पति उस दौरान कमरे में सो रहे थे, उन्होनें शोर की आवाज सुनी और कमरे से बाहर आए अज्ञात लोगों को देखकर उन्होनें विरोध किया तो उन्हें सिर पर हथौड़े से हत्या की नियत से हमला कर दिया। चोरों ने घर में अलमारी को भी खोलकर सामान टटोला था। अज्ञात चोर उनका और उनके पति का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे।

Related Articles

Back to top button