देवास मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर वार्ड क्र. 40 के पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस द्वारा संपन्न हुआ,

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर वार्ड क्र. 40 में संपन्न
देवास। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधे-सीधे आमजनों को लाभ मिल सके, इस हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। वार्ड क्रमांक 40 के क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्रसिंह बैंस अध्यक्ष स्वच्छता एवं ठोस अवशिष्ट प्रबंधन विभाग की अध्यक्षता मे संजीवनी क्लिनिक शांतिपुरा में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, वृद्ध विधवा निशक्त पेंशन, स्ट्रीट वेंडर युवा उद्यमी, राष्ट्रीय परिवार सहित, दिव्यांग उपकरण योजना आदि अनेक योजनाओं की जानकारी दी जाकर जागरूक किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों को जनहितैषी योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे पहुंचाना था। इस अवसर पूर्व पार्षद जगदीश चौधरी, मंडल महामंत्री नयन कानूनगो, निलेश यादव, शिविर प्रभारी विजय सांगते, पीएम स्वनिधि रूपाली सोलंकी, प्रदीप शर्मा एनयूआईएम, परवेज खान पेंशन विभाग, अजय जोशी प्रधानमंत्री आवास योजना, हेमंत श्रीवास एनयूआईएम अधिकारी द्वारा जनता को योजनाओं से अवगत कराकर योजना का लाभ दिलाया गया।




