Uncategorized

देवास के प्रकरण में 18 वर्षों से फ़रार आरोपी दूसरे प्रदेश से गिरफ्तार,

देवास में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं डी.एस.पी. श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप कुमार राय व टीम द्वारा 18 वर्षों से फ़रार चल रहे आरोपी विनोद पिता शांतिलाल जैन को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।* विवरण*_ थाना बरोठा ज़िला देवास के प्रकरण क्रमांक 1050/2006 का फ़रार स्थाई वारंटी विनोद पिता शांतिलाल जैन पहचान छुपा कर कोटा में रह रहा था जिसे बरोठा पुलिस ने कोटा से गिरफ़्तार किया *सराहनीय भूमिका* _ निरीक्षक प्रदीप कुमार राय , प्रधान आरक्षक 13 संतोष रावत, प्रधान आरक्षक 861 पवन पटेल , आरक्षक 262 विजेन्द्र सिसोदिया सायबर सेल देवास की राही,

Related Articles

Back to top button