अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास के नेवरी ग्रामवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बंदोबस्त में गड़बडिय़ों की जांच की माँग ट्रांसफर होने के बावजूद अंगद की तरह जमा नेवरी पटवारी, शासन के आदेश की अवहेलना, तत्काल हटाए जाने की माँग

देवास। जिले के ग्राम नेवरी के सैकड़ों ग्रामवासी जनसुनवाई के दौरान छठवी बार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पटवारी हल्का नंबर 06 के पटवारी नरेंद्र सिंह सिसोदिया को हटाने की माँग करते हुए आवेदन सौंपा। ग्रामवासियों ने बताया कि खातेगांव में ट्रांसफर आदेश के बावजूद पटवारी अंगद की तरह पद पर जमा हुआ है ओर शासकीय रिकार्ड में पैसो की लेन-देन कर हेरफेर कर रहा है। इसी पटवारी के कारण बंदोबस्त के कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि  ग्राम नेवरी का बंदोबस्त वर्ष 2015 में प्रारंभ होकर वर्ष 2018 में पूर्ण हुआ, जिसमें बंदोबस्त अधिकारी रविंद्र सिंह कटियार एवं मौजा पटवारी नरेंद्र सिंह सिसोदिया की भूमिका रही। बंदोबस्त अमल में आने के बाद जब सीमांकन कार्य शुरू हुआ, तो कई किसानों की भूमि गलत रूप से दर्शाई गई, तथा नक्शों में फेरबदल और अन्य गंभीर त्रुटियाँ सामने आईं। ग्रामवासियों ने पूर्व में इन गड़बडिय़ों को लेकर कई बार शिकायत की थी, जिसके चलते दिनांक 10 जून 2025 को संबंधित पटवारी के तबादले का आदेश भी जारी हुआ था, परंतु इसके बावजूद पटवारी अब तक पद पर बना हुआ है। ग्रामवासियों की मांग है कि  बंदोबस्त में हुई त्रुटियों के निराकरण तक सीमांकन व धारा 250 के अंतर्गत होने वाले कार्यों पर रोक लगाई जाए। जिलाधीश के माध्यम से ग्वालियर से ग्राम नेवरी के पुराने नक्शे मंगवाए जाएँ, ताकि सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। ट्रांसफर आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से पटवारी नरेंद्र सिंह सिसोदिया को हटाया जाए तथा उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की उच्चस्तरीय जाँच करवाई जाए। साथ ही नए पटवारी की शीघ्र नियुक्ति की जाए। ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए न्याय सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों को कलेक्टर ने शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गंगाराम जाट, कन्हैयालाल पाटीदार, रमेश जाट, बाबूलाल पाटीदार, सतीष पाटीदार, रमाकांत गामी आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button