Uncategorized
रतलाम के बड़ावदा समीप तेज रफ़्तार दो वाहनो भिड़त,
देवास से सांवलिया जी जा रहे भक्त रतलाम में हादसे का शिकार हो गए। भक्तों की बोलेरो और ट्रॉले की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। भीषण भिड़ंत में पांच भक्त बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को जावरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रतलाम मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया,




