अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के जवाहर नगर चौराहा से बड़ी खबर स्कूल पैदल जा रही छात्रा इंदौर रोड़ स्थित ब्रिज से नीचे गिर गई, जिसे घायल अवस्था में मौके पर मौजूद पुलिस जवान जिला चिकित्सालय लेकर आए,

देवास। स्कूल पैदल जा रही छात्रा इंदौर रोड़ स्थित ब्रिज से नीचे गिर गई, जिसे घायल अवस्था में मौके पर मौजूद पुलिस जवान जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। छात्रा कैसे नीचे गिर गई इसकी जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे चिमनाबाई स्कूल कक्षा 9 वीं में पढऩे वाली छात्रा आयुषी पिता राकेश सोलंकी निवासी पटेल नगर बावडिय़ा इंदौर रोड़ स्थित ब्रिज से स्कूल की और पैदल जा रही थी। उसी दौरान वह करीब 40 फिट की ऊंचाई से नीचे जा रही बाइक पर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई, उस समय औद्योगिक थाने पर पदस्थ आरक्षक पिंटू देथलिया विकास नगर चौराहे स्थित चौकी पर तैनात थे, वहीं दूसरी और से आरक्षक विष्णु दांगी ड्युटी पर जा रहे थे, दोनों आरक्षक घायल छात्रा को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे थे।घायल छात्रा के दादाजी गिरधारीलाल सोलंकी ने बताया कि वह उनकी किराने की दुकान पर बैठे थे, आयुषी प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे उसकी एक सहेली के साथ मैजिक में बैठकर स्कूल जाती है। आज मैजिक नहीं आई तो वह पैदल ही उसकी सहेली के साथ घर पर कहकर निकली कि बावडिय़ा से मैजिक में बैठकर स्कूल चली जाएगी। वह पैदल क्यों गई और कैसे गिर गई यह पता नहीं है। छात्रा की माँ दुर्गा सोलंकी ने बताया कि वह खाना बना रही थी, दादाजी को चाय देकर कहकर कई मैं स्कूल जा रही हूं, मैजिक प्रतिदिन घर पर आती है लेकिन आज नहीं आई थी। उन्होनें बताया कि उनके तीन बच्चे है जिसमें एक बड़ी लडक़ी, घायल छोटी व एक लडक़ा है। 

Related Articles

Back to top button