अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास के जबरन ब्रिज पर एक और दुर्घटना हुई स्विफ्ट डिजायर चालक ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को टक्कर मारी,
देवास अग्रवाल नगर के जैन परिवार के बुजुर्ग एक्टिवा सवार थे शाजापुर का आदिल स्विफ्ट डिजायर में सवार था इंदौर की और और से आ रहे कार सवार ने देवास के एक बुजुर्ग एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी,उस बीच एक समाज सेवक भरत यादव गुजर रहे थे उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत बुजुर्ग को उठा कर बैठाया एवं उनके परिवार को सूचना करके तुरंतबुलाया, उपचार के लिए आस्पताल पहुंचाया गया,